रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी
Showing posts with label मंज़िलें आगे खड़ी हैं. Show all posts
Showing posts with label मंज़िलें आगे खड़ी हैं. Show all posts

Thursday, 6 November 2014

मंज़िलें आगे खड़ी हैं


मंज़िलें आगे खड़ी हैं, चल पड़ें, रुकना नहीं।
मुश्किलों के खौफ से, पीछे हटें अच्छा नहीं।
 
राह जो बाधा बने, उस पर विजय पुल बाँध लें
जो इरादों पर अटल है, वो कभी हारा नहीं।
 
धन गया, साथी गए, सब दूर अपने भी हुए
दृढ़ इरादे साथ हैं तो, जान कुछ खोया नहीं।
 
कोसते हैं भाग्य को जो, कर्म से मुँह मोड़कर
फल की चाहत किसलिए, जब बीज ही बोया नहीं 
 
व्यर्थ पिंजर में पड़े जो, पर कटे पंछी बने
क्यों मिले आकाश जब, उड़ना कभी चाहा नहीं।
 
ज़िक्र उसका अंजुमन में, किस तरह होगा भला
जब गजल का व्याकरण ही, आज तक सीखा नहीं। 
 
ज़िंदगी का राज़ क्या है, क्या करेंगे जानकर
क्यों मिला मानुष जनम जब, “कल्पना” जाना नहीं।

-कल्पना रामानी

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र