रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Saturday 9 November 2019

जो रस्ते क्रूर होते कंटकों वाले

जो रस्ते क्रूर होते, कंटकों वाले
चला करते हैं उनपर, हौसलों वाले

जड़ों से हैं जुड़े तरुवर, ये जो इनको
डरा सकते न मौसम, आँधियों वाले

ये हैं बगुले भगत, जो भोग की खातिर
धरा करते वसन हैं, योगियों वाले

बचो उन पशु नरों से, जालघर पर जो
रचाते भेस अक्सर, नारियों वाले

सजग रहना सदा उन दुश्मनों से तुम
जो रख अंदाज़ मिलते, दोस्तों वाले

तक़ाज़ा देश का है साथ जुट जाओ
भुलाकर भेद मस्जिद, मंदिरों वाले

मुड़े किस ओर जाने मुल्क की किश्ती
कि कर, पतवार पर हैं लोभियों वाले 

बसाओ दिल समय है कल्पना अब भी
कि लौटो छोड़कर घर पत्थरों वाले 

-कल्पना रामानी 

No comments:

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र