रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday 5 February 2014

बागों बुलाती है सुबह


रात पर जय प्राप्त कर जब, जगमगाती है सुबह।
किस तरह हारा अँधेरा, कह सुनाती है सुबह।
 
त्याग बिस्तर, नित्य तत्पर, एक नव ऊर्जा लिए,
लुत्फ लेने भोर का, बागों बुलाती है सुबह।   
 
कालिमा को काटकर, आह्वान करती सूर्य का,
बाद बढ़कर, कर्म-पथ पर, दिन बिताती है सुबह।
 
बन कभी तितली, कभी चिड़िया, चमन में डोलती,
लॉन हरियल पर विचरती, गुनगुनाती है सुबह।
 
फूल कलियाँ मुग्ध-मन, रहते सजग सत्कार को,
क्यारियों फुलवारियों को, खूब भाती है सुबह।
 
इस मधुर बेला को जीने, “कल्पना” उठ चल पड़ें,
रंग जीवन के निहारें, जो दिखाती है सुबह। 

-कल्पना रामानी

4 comments:

shashi purwar said...

bahut sundar gajal hai kalpana ji , hardik badhai aapko

कालीपद "प्रसाद" said...

bahut sundar !
New post जापानी शैली तांका में माँ सरस्वती की स्तुति !
New Post: Arrival of Spring !

Asha Joglekar said...

वाह साक्षात सुबह साकार कर दी।

Kailash Sharma said...

अंतस को सुबह की ताज़गी से प्रफुल्लित करती बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र