रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी
Showing posts with label चाह में जिसकी चले थे. Show all posts
Showing posts with label चाह में जिसकी चले थे. Show all posts

Friday, 27 March 2015

चाह में जिसकी चले थे

चाह में जिसकी चले थे, उस खुशी को खो चुके।
दिल शहर को सौंपकर, ज़िंदादिली को खो चुके।

अब नहीं होती सुबह, मुस्कान अभिवादन भरी,
जड़ हुए जज़्बात, तन की ताज़गी को खो चुके।

घर के घेरे तोड़ आए, चुन लिए हमने मकान,     
चार दीवारों में घिर, कुदरत परी को खो चुके। 

दे रहे खुद को तसल्ली, देख नित नकली गुलाब,
खिड़कियों को खोलती गुलदावदी को खो चुके।

कल की चिंता ओढ़ सोते, करवटों की सेज पर,
चैन की चादर उढ़ाती, यामिनी को खो चुके।

चाँद हमको ढूँढता है, अब छतों पर रात भर,
हम अमा में डूब, छत की चाँदनी को खो चुके।

गाँव को यदि हम बनाते, एक प्यारा सा शहर,
साथ रहती वो सदा, हम जिस गली को खो चुके।

-कल्पना रामानी  

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र