रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Thursday 21 March 2013

भरे बाज़ार में

















देखकर सपने छलावों से भरे बाज़ार में।
लुट रही जनता दलालों से भरे बाज़ार में। 
 
चील बन महँगाई ले जाती झपट्टा मारकर,
जो कमाते लोग, चीलों से भरे बाज़ार में।
 
लॉटरी, सट्टा, जुआ, शेयर सभी परवान पर,
बढ़ रही लालच, भुलावों से भरे बाज़ार में।
 
खल, कुटिल, काले मुखौटों की सफेदी देखकर,
जन ठगे जाते, नकाबों से भरे बाज़ार में।
 
जोंक से चिपके हुए हैं तख्त से रक्षक सभी,
दे सुरक्षा कौन, जोंकों से भरे बाज़ार में।
 
हारते सर्वस्व फिर भी नित्य लगती बोलियाँ,
दाँव है जीवन, बिसातों से भरे बाज़ार में। 

------कल्पना रामानी

8 comments:

surenderpal vaidya said...
This comment has been removed by the author.
surenderpal vaidya said...

बाजारवाद के यथार्थ को बयान करती सुन्दर गजल।

surenderpal vaidya said...

बाजारवाद के यथार्थ को बयान करती सुन्दर गजल।

सुशील कुमार जोशी said...

बहुत खूब !

Anamikaghatak said...

बहुत सुन्दर...वाह

Anamikaghatak said...

बहुत सुन्दर...वाह

Sadhana Vaid said...

कटु यथार्थ को बयान करती सशक्त प्रस्तुति ! शुभकामनायें !

सुनीता अग्रवाल "नेह" said...

waahh ...sundar prastuti :)

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र