रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी
Showing posts with label हमें रसातल दिखा रही कुदरत. Show all posts
Showing posts with label हमें रसातल दिखा रही कुदरत. Show all posts

Sunday, 12 April 2015

हमें रसातल दिखा रही कुदरत

हरी चदरिया तहा रही कुदरत
सबक हमें अब सिखा रही कुदरत

विष-बेलें तो हमने ही बोईं
उनका ही विष पिला रही कुदरत

उँगली-इशारा देख न पाए हम
अब उँगली पर नचा रही कुदरत

धूल बना दी हमने नम माटी
हमें धूल अब चटा रही कुदरत

हमने उसका रस निचोड़ डाला
हमें रसातल दिखा रही कुदरत

हाथ छुड़ाया उससे मैत्री का
अब तो छक्के छुड़ा रही कुदरत

हमने उसके लिए कुआँ खोदा
खाई में हमें धका रही कुदरत

हमने 'कल्पना' उसे सताया है   
अब हमको ही सता रही कुदरत 

- कल्पना रामानी  

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र