रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday 2 January 2013

फूल कहता है

डाल से मुझको न तोड़ो, फूल कहता है।
उँगलियों से यूँ न मसलो, फूल कहता है।
 
देख मुझको क्यारियों में, बाल खुश कितने!
प्रेम से फुलवारी सींचो, फूल कहता है।
 
बाँधकर जूड़े में क्यों तुम, प्राण हरते हो?
छेदकर मत हार गूँथो, फूल कहता है।
 
रौंदते हो पग तले, निर्दय हो क्यों इतने ?
यूँ प्रदूषण मत बढ़ाओ, फूल कहता है।
 
ईश भी नहीं चाहता कृति, नष्ट हो उसकी।
मंदिरों में दम न घोंटो, फूल कहता है।     
 
शूल भी करते सुरक्षा, बन मेरे साथी।
तुम मनुष हो, कुछ तो सोचो, फूल कहता है।
 
नष्ट तो होना ही है यह, सच है जीवन का।
वक्त से पहले न मारो, फूल कहता है।
 
मैं तो हूँ पर्यावरण का, एक सेवक ही।
शुद्ध साँसों को सहेजो, फूल कहता है।
 
सूखकर गुलशन में बिखरूँ, शेष है चाहत।  
बीज मेरे फिर से रोपो, फूल कहता है।  


- कल्पना रामानी

5 comments:

shashi purwar said...

behad sundar gajal kalpana didi , aapne prakrati ke rang ko gajal me bhi khubsurat piroya hai , ek sandesh deti hui gajal badhai aapko

अर्चना ठाकुर said...

बहुत ही गहन विचार..आप तो गजलों की भी रानी निकली...आप स्वस्थ रहे खूब लिखे..शुभकामनाए..

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



☆★☆★☆


शूल भी करते सुरक्षा, बन मेरे साथी।
तुम मनुष हो, कुछ तो सोचो, फूल कहता है।

नष्ट तो होना ही है यह, सच है जीवन का।
वक्त से पहले न मारो, फूल कहता है।

वाऽहऽऽ…!
फूल के मन की बात को अच्छी अभिव्यक्ति दी आपने...
आदरणीया कल्पना रामानी जी


सुंदर रचना के लिए साधुवाद
आपकी लेखनी से सदैव सुंदर श्रेष्ठ सार्थक सृजन होता रहे...

हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !


मंगलकामनाओं सहित...
-राजेन्द्र स्वर्णकार

परमेश्वर फुंकवाल said...

बहुत सुन्दर संयोजन रंग, चित्र और भावनाओं का...आप सचमुच बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं..

surenderpal vaidya said...

फूल को लेकर आपने बेहद खूबसूरत गज़ल लिखी है यह,
बहुत खूब...।

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र