रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Monday 12 December 2016

शीतल ऋतु के नैन खुले


शीतल ऋतु के नैन खुले, मौसम नैनों का नूर हुआ। 
जाग उठा जगती का कण-कण, क्षितिज सर्द सिंदूर हुआ।

बाग-बाग चहके चिड़िया से, रंग-रंग के फूलों संग
कलियों की मनुहारों से, भँवरों का मन मगरूर हुआ।     

सुविधाओं की उड़ीं पतंगेंनई उमंगें संग लिए
कुदरत हुई कृपालु सृष्टि का, दरियादिल दस्तूर हुआ।

चारु-चंद्रिका चली विचरने, शीत-निशा के प्रांगण में
सरिताओं का देख मचलना, सागर मद में चूर हुआ।

कलमों पर वो चढ़ी खुमारी, लगे झूमने गीत ग़ज़ल 
और कल्पनाहर सरगम-सुर, सारंगी संतूर हुआ।

-कल्पना रामानी

1 comment:

Suman Dubey said...

bahut kbub kalpna
di

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र