रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Saturday 18 April 2015

खुशबू देते कोमल फूलों जैसे रिश्ते

खुशबू देते कोमल फूलों जैसे रिश्ते
ना जाने क्यों आज बन गए काँटे रिश्ते

सहलाते थे दर्द दिलों का मरहम लाकर
अब महरूम हुए हाथों से गहरे रिश्ते

खिल जाते थे नैन चार होते ही जो कल
नैन मूँद बन जाते अब, अनजाने रिश्ते

बूँद-बूँद से बरसों में जो हुए समंदर
बाँध पलों में तोड़ बने बंजारे रिश्ते

हरे भरे रहते थे भर पतझड़ में भी जो
अब सावन में भी दिखते हैं सूखे रिश्ते

तकरारों में पूर्व बनी माँ, पश्चिम बाबा   
सुपर सपूतों ने कुछ ऐसे बाँटे रिश्ते

नादानी थी या शायद धन-लोभ “कल्पना”
गाँव-गली से बिछड़ गए जो प्यारे रिश्ते 

-कल्पना रामानी 

1 comment:

Unknown said...

रिश्ते पौधों की तरह सींचने पढ़ते हैं, और ये पौधे एक तरफा सिंचाई से संतुष्ट नहीं होते. बहुत सुंदर वर्णन
आपकी इस उत्कृष्ट रचना का उल्लेख सोमवार (20-04-2015) की चर्चा "चित्र को बनाएं शस्त्र, क्योंकि चोर हैं सहस्त्र" (अ-२ / १९५१, चर्चामंच) पर भी किया गया है.
सूचनार्थ
http://charchamanch.blogspot.com/2015/04/20-1951.html

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र