रचना चोरों की शामत
मेरे अन्य ब्लॉग
Thursday, 4 April 2013
ऐ हवा रंगों नहाओ/आ गया फागुन
ऐ हवा, रंगों नहाओ, आ गया फागुन।
धूम मौसम की मचाओ, आ गया फागुन।
देश से रूठी हुई है, रात पूनम की
चाँद को जाकर मनाओ, आ गया फागुन।
वन चमन के फूल आतुर, देख लो कितने
नेह न्यौता देके आओ, आ गया फागुन।
फिर रहे हैं मन-मुदित सब, बाल बगिया में
झूलना उनका झुलाओ, आ गया फागुन।
साज हैं, सरगम भी है, तैयार हैं घुँघरू
तुम सखी, शुभ गीत गाओ, आ गया फागुन।
खग, विहग-वृंदों के जाकर, कान में कह दो
मोर कोयल को जगाओ, आ गया फागुन।
तान पिचकारी खड़ी है, द्वार पर होली
प्रेम की गंगा बहाओ, आ गया फागुन।
-कल्पना रामानी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आपको भी सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Post a Comment