रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Wednesday, 4 February 2015

नज़र नज़र में जो हो जाए प्यार

नज़र-नज़र में जो हो जाए प्यार, क्या कहिए।   
बिना बसंत के छाए बहार, क्या कहिए।

सपन सुहाने चले आते बंद, पलकों में
पलक झपकते ही होते करार, क्या कहिए।  

धड़कते दिल हैं धुँधलकों में साँझ होते ही
चमकते नैनों में जुगनू हज़ार, क्या कहिए।  

घनेरी घाम में हैं दीखते घने बादल
अमा के चाँद से झरता उजार, क्या कहिए।  

गरम हवा से है आती सुगंध फूलों की
भिगोता जेठ भी बनकर फुहार, क्या कहिए।  

कदम पहुँचते वहीं जिस जगह जुड़े दो दिल
मिलन की चाह में चल बार-बार, क्या कहिए।  

ये “कल्पना” है अगन प्यार की भला कैसी
हो दिन या रात न जाता ख़ुमार, क्या कहिए।

-कल्पना रामानी  

5 comments:

कालीपद "प्रसाद" said...

बहुत उम्दा ग़ज़ल !

Pratibha Verma said...

बहुत सुन्दर...

Amrita Tanmay said...

वाह ! क्या कहिए ...

Naveen Mani Tripathi said...

बहुत सुन्दर ग़ज़ल कल्पना जी । हर शेर लाजबाब है।

Rohit Singh said...

अब क्या कहूं जी....कुछ कहूं तो क्या कहूं जी....शब्द आते हैं अटक जाते हैं..अब क्या कहूं जी...

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र