रचना चोरों की शामत

मेरे बारे में

मेरे बारे में
कल्पना रामानी

Saturday 30 July 2016

सुर बिन साज़ बजाना कैसा

सुर बिन साज़ बजाना कैसा
बिना रागिनी गाना कैसा?

भू का नम आँचल निचोड़कर
आँगन फूल खिलाना कैसा?

घोंट सुता का गला गर्भ में
बाहर रुदन मचाना कैसा?

पापों-पूरित, तन-चादर पर
राम-नाम खुदवाना कैसा?

यदि जीवन में प्रेम नहीं तो
जीना क्या, मर जाना कैसा?

खेत चुग लिया जब चिड़ियों ने
तब अंकुश लहराना कैसा?

झेले पीर बुजुर्गी घर में
मंदिर पीर मनाना कैसा?

कहे 'कल्पना', सच ही तो वो
दर्पण को धमकाना कैसा?

-कल्पना रामानी

No comments:

समर्थक

सम्मान पत्र

सम्मान पत्र